Thursday 2 June 2016

Use of "There"


There का अर्थ दो अर्थों में प्रयोग होता है.
१.       इसका अर्थ “वहां” होता है.
उदाहरण के लिए – मैं वहां रहता हूँ. :-   I live there.

२.      दुसरे रूप में इसका कोइ अर्थ नहीं होता है पर वे वाक्य बिना इसके नहीं लिखे जा सकते. इसे Introductory “there” कहते हैं. जब किसी चीज का कहीं पर “होना” या “नहीं होना” बताया जाता है वहां पर subject के रूप में There का प्रयोग होता है.
इसे प्रयोग करने के लिए निम्न दो शर्ते होती हैं.

अ.      क्रिया (Verb) का  होना, रहना, लगना, दिखाई देना, प्रतीत होना होता है.
ब.   कर्ता (Subject)  should not be PPP.
      P – Proper noun  किसी का नाम.
      P – Pronoun       I, we, he, she, it, they, you.
     P – Possessive -  My, our, your, his, her, their.
इस verb में हँसना, खेलना, कूदना, नाचना, आदि नहीं आता है.

उदाहरण :-
१.      आपके मुंह में ३२ दांत हैं.     - There are 32 teeths in your mouth.
२.      कूंए में पानी न था.             There was no water in the well.
३.      इस कमरे में २० पंखे हैं.       There are 20 fans in this rooms.
४.      क्या कक्षा में कोइ शिक्षक था. -  Was there any teacher in class room.

Exercise –
1.     बाग़ में बहुत से पेड़ हैं.
2.     इस घर में बच्चे नहीं हैं.
3.     मेरे गाँव में एक लंगड़ा आदमी था.
4.     क्या तुम्हारे शहर में विश्वविद्यालय है.
5.     गिलास में पानी नहीं है.
6.     राकेश के घर में १० दरवाजे हैं.
7.     हमारे संविधान में ४०० से अधिक अनुच्छेद हैं.
8.     विद्यार्थियों में उत्साह क्यों नहीं है.
9.     मोहन के मन में कोइ विचार था.
10.  आपकी जेब में १०० रूपये क्यों थे ?

1 comment: